भाजपा की निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार, घोषणा के बाद पहनायेंगे अमली जामाः महेंद्र भट्ट

Share Now

देहरादून । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर ली है और चुनाव घोषणा होते ही उसे अमली जामा पहनाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, आरक्षण तय होते ही उम्मीदवार चयन के लिए निगमों समेत सभी निकायों के लिए पर्यवेक्षक की 50 से अधिक टोलियां रवाना हो जाएंगी। वहीं शीतकालीन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं को शुभकामना समेत समस्त प्रदेशवासियों को बधाइयां दी है। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए, निकाय चुनावों में भी शानदार जीत दर्ज करने के लिए हमारा संगठन पूरी तरह तैयार है। जिसके लिए हमे भी सभी सीटों पर आरक्षण के निर्धारण और चुनाव तारीखों के ऐलान का इंतजार है। जहां तक चुनाव को लेकर रणनीति की है तो उसे अंतिम रूप दे दिया गया है। इस संबंध में हमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के रूप में केंद्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ है। अन्य सभी चुनावों की तरह इन चुनावों में भी हमारा फोकस बूथ प्रबंधन पर रहने वाला है। राज्य में संगठन महापर्व के तहत लगभग गठित हो चुकी बूथ इकाईयों पर हम बैठकों का आयोजन करने वाले हैं। जिसका हमें निकाय चुनावों में बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा।
उन्होंने उम्मीदवार चयन को लेकर स्पष्ट किया कि हमारे द्वारा सभी निगमों में 3 पर्यवेक्षकों समेत निकायों के लिए पर्यवेक्षक टोली बना ली गई है। लिहाजा आयोग द्वारा आरक्षण निर्धारण होने के बाद संगठन की 50 से अधिक पर्यवेक्षक टोलियां निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों का दौरा करेंगी। उनके माध्यम से जो भी नाम सामने आयेंगे, उसे जमीनी सर्वे से मिलान करते हुए प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें विचार विमर्श के उपरांत केंद्रीय नेतृत्व की संस्तुति से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी को विगत निकाय चुनावों में भी शानदार जीत हासिल हुई थी, जिसे हमे और बड़ा करते हुए आगे ले जाना है। जिन स्थानों पर पिछली बार कुछ कमी रह गई थी वहां भी पार्टी का विशेष फोकस रहेगा। पार्टी का लक्ष्य है, लगभग निगमों, नगरपालिका एवं नगर पंचायतों की शतप्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज करना। उन्होंने आज से प्रारंभ शीतकालीन चारधाम यात्रा का स्वागत करते हुए, सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। साथ ही कहा, श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ऐसी है जो कपाट खुलने की अवधि में भगवान दर्शन करने में सफल नहीं होते हैं। जबकि चारों धामों में विराजे भगवान की पूजा उनके शीतकालीन प्रवास स्थलों पर लगातार जारी रहती है। जिसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे कि सर्दियों में भी यात्रा जारी रखी जाए। बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में आज हम बारों मास यात्रा निकालने में सफल हुए हैं। शीतकाल की यह यात्रा न केवल तीर्थयात्रियों के लिए लाभकारी होगी, वहीं उनके आने से प्रदेश की आर्थिकी में भी रिकॉर्ड वृद्धि होगी। स्थानीय कारोबारियों की आय और रोजगार के नए अवसरों मजबूती देना का काम यह यात्रा देने का काम करने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!