स्पीकर ऋतू खण्डूडी भूषण ने माँ उफरांई देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Share Now

चमोली । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खण्डूडी भूषण ने जनपद चमोली के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल नौटी स्थित माँ उफरांई देवी मंदिर में आयोजित प्रतिष्ठित मौडिवी महोत्सव में सम्मिलित होकर श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में माँ उफरांई देवी के दिव्य दर्शन किए और विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली तथा समग्र कल्याण की कामना की। चमोली के नौटी पहुंचने पर ग्रामवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का ढोल दमों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत सम्मान किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला और हर कोई विधानसभा अध्यक्ष से भेंट,संवाद करने को आतुर था। विधानसभा अध्यक्ष ने सबका आभार व्यक्त करते हुए आत्मीय और उमंग से भरे स्वागत के लिए सभी का आभार एवम् धन्यवाद व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी भूषण ने इस महोत्सव के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भूमि धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से परिपूर्ण है। यहाँ की देवी-देवताओं की आशीर्वाद से ही प्रदेशवासियों का कल्याण होता है। उन्होंने माँ उफरांई देवी से प्रदेश की प्रगति और समृद्धि की कामना की और साथ ही हर एक नागरिक की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद, विधानसभा अध्यक्ष ने चमोली जिले के ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर में जाकर माता नंदा देवी के दर्शन किए और वहाँ भी विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने देवी माँ से प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति, विश्वास और आस्था हमेशा ही प्रदेशवासियों को एकजुट रखती है और हम सभी को इसे संजोकर रखना चाहिए। इसके पूर्व, विधानसभा अध्यक्ष ने जनपद चमोली के आईटीबीपी सेंटर का दौरा किया और वहाँ सैन्य अधिकारियों तथा शूरवीर सैनिकों से संवाद किया। उन्होंने आईटीबीपी के अधिकारियों और सैनिकों की साहसिकता और उनकी समर्पित सेवा की सराहना की। ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि देश की रक्षा में सैनिकों का योगदान अनमोल है और उनके परिश्रम और बलिदान के कारण ही हम सुरक्षित हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने आईटीबीपी के जवानों से देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ उत्तराखंड के लोगों की सेवा करने के उनके अद्वितीय कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल भी विधानसभा अध्यक्ष के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!