मुझे जहर दिया गया’, दिग्गज खिलाड़ी का हैरान करने वाला खुलासा, खेल जगत में मच गया हड़कंप

Share Now
दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है जिससे खेल जगत में हड़कंप मच गया है। जोकोविच ने ये दावा ऑस्ट्रेलियन ओपन-2025 से पहले किया गया है। जोकोविच ने दावा किया है कि साल 2022 में जब उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले हिरासत में लिया गया था तब उन्हें जहर दिया गया था। 

जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन-2022 से पहले गलत जानकारी मुहैया कराने के कारण हिरासत में लिया गया था। उनका वीजा रद्द कर दिया गया था और उन्हें वापस अपने देश भेज दिया गया था। इस बीच कानूनी कार्रवाई के दौरान वह मेलबर्न में एक होटल में रुके थे। जोकोविच का दावा है कि तभी उन्हें जहर दिया गया था।
उस समय ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 को लेकर सख्त नियम थे। जोकोविच ने उन नियमों का पालन नहीं किया था। उन्होंने कोविड की वैक्सीन भी नहीं लगवाई थी जिसके कारण काफी बवाल हुआ था। जोकोविच ने गोल्ड क्वेस्ट से बात करते हुए कहा, “मुझे कुछ स्वास्थ समस्या हुई थीं। मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न में होटल में मुझे जहरिला खाना दिया गया है। इसी तरह से ये संभव है।” 

जोकोविच ने कहा कि उन्हें भयंकर बुखार हुआ था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी आई थी। उन्होंने बताया कि अपने देश सर्बिया आने के बाद उन्होंने कुछ टेस्ट कराए थे जिसमें उनके अंदर मेटल पाया गया जिसमें लीड और मर्करी भी शामिल थे। जोकोविच ने कोविड नियमों का पालन नहीं किया था और इसी कारण वह साल 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब नहीं जीत सके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!