होली पर रेस्टोरेंट में आगजनी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पार्टी करने को लेकर हुआ था विवाद

Share Now

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में होली के दिन रेस्टोरेंट में हुई आगजनी की घटना के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने रेस्टोरेंट में होली मनाने से रोकने पर हुए विवाद के बाद अन्य दोस्तों के साथ मिलकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।  
पुलिस के अनुसार, सागर (25) पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्रांट हरबर्टपुर, थाना सहसपुर, जिला देहरादून, दिनेश सिंह बिष्ट (22) पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला थाना सहसपुर जिला देहरादून, और अंकुश कटारिया (23) पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर, जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया है।
होली के दिन (शुक्रवार) उनके रेस्टोरेंट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे। इस बीच कुछ और युवक रेस्टोरेंट में आए। कर्मचारियों ने युवकों को बताया कि रेस्टोरेंट पहले से ही बुक है। युवकों ने रेस्टोरेंट में बैठने के लिए कर्मचारियों पर जोर डाला। यह भी कहा कि वह किसी को परेशान नहीं करेंगे। लेकिन, पार्टी के दौरान पहले पक्ष के युवकों के साथ दूसरे पक्ष के युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई भी हुई। कर्मचारियों ने इसकी सूचना रेस्टोरेंट मलिक को दी। रेस्टोरेंट मालिक की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस बीच रेस्टोरेंट मालिक भी वहां पर आ गए।
दोनों पक्षों को समझाने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट बंद करवा दिया। रेस्टोरेंट मालिक का आरोप है कि दोपहर करीब 3रू12 बजे आरोपी रेस्टोरेंट में आग लगाकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में नौ केबिन, एक हॉल, किचन के साथ एक बड़ा हाल, स्टाफ रूम, गार्डन और चारों ओर बांस की चहारदीवारी थी। रेस्टोरेंट में राशन और अन्य सभी सामग्री थी। बताया कि रेस्टोरेंट के साथ भीतर रखी एक बाइक भी जलकर राख हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!