देहरादून। ट्रेक्टर को रोककर तलाशी लेने पर आरटीओ कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) मोहित कुमार कोठारी ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह नियमित वाहन तलाशी के कार्य से आई.डी.पी.एल की ओर से श्यामपुर की ओर जा रहे थे। उसके साथ तलाशी लेने में उसके सहयोगी स्टॅाफ विजेन्द्र अवस्थी, परिवहन सहायक निरीक्षक, जयप्रकाश परिवहन आरक्षी आरती परिवहन एंव सत्येन्द्र कुमार, प्रवर्तन सिपाही उपस्थित थे। इस दौरान रास्ते में एक बिना नम्बर प्लेट का ट्रेक्टर सडंक पर संचालित पाया गया। ट्रेक्टर के साथ पानी का टैंकर जुड़ा हुआ था। सहयोगी स्टाफ ने ट्रेक्टर को रुकवाया। ट्रेक्टर के ई-चालान साफ्टवेयर में जांच करने पर पता चला कि ट्रैक्टर एक व्यवसायिक ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर के मालिक शिवाजी बिल्डिंग मैटीरियल के नाम से हैं। ट्रैक्टर का टैक्स 2022 के बाद से नही जमा है। फिटनेस 2024 के बाद से समाप्त है, इंश्यूरेंस 2023 के बाद से समाप्त है और पीयूसीसी 2023 के बाद से समाप्त है। ट्रैक्टर को अरुण चलाया जा रहा था और मांगने पर उसने लाइसेंस प्रस्तुत नही किया। वाहन से संबंधित अन्य कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। इसी समय एक व्यक्ति मौके पर आकर अपना नाम संदीप नेगी बताता है और घटना स्थल पर कुछ अज्ञात लोगों की भीड़ जुटाता है और आक्रामक रवैये मे प्रवर्तन दल के सभी कार्मिको व प्रवर्तन अधिकारी को गाली गलौच करने लगता है। ट्रेक्टर चालक ने बताया कि यह व्यक्ति वाहन स्वामी है। उसने पूछने पर उसने स्वंय को वाहन स्वामी बताया। प्रवर्तन स्टाफ ने सीज करने ले जाये जा रहे ट्रैक्टर को रुकवाकर संपूर्ण मार्ग अवरुद्ध करते हुए वाहन चालक से ट्रैक्टर व टैंकर को सड़क के बीचों-बीच खड़ा करवा दिया गया और समस्त स्टाफ को धमकी देते हुए वह लोग जानते नही हैं उसकी पंहुच कहां तक है, वह एक-2 का ट्रांसफर करा देंगा और उनमें से किसी को नही छोड़ा जायेगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।