गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सोनगाढ के पास चट्टान से पत्थर गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। ये मजदूर संभवतः नेपाली अथवा बिहार मूल का हो सकता है व क्षेत्र मे कार्यरत किसी कार्यदायी संस्था के माध्यम से काम कर रहा था , जिस के शिनाख्त की कार्यवाही चल रही है, पुलिस द्वारा पचंनामा/ पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय मे लाया गया है।
गिरीश गैरोला
एक तो हड्डियां जमा देने वाली ठंड तो दूसरी तरफ देश की सीमाओं पर तैनात जवानों को रसद सामग्री पहुचाने के लिए सड़क निर्माण का दृढ़ निश्चय दोनों के बीच कई बार इंसानी धैर्य की परीक्षा का वक्त आता है जब देखने वालों की सांस अटक जाती है, किन्तु हैरान न होइए ये इधर की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है, चार दिन के पर्यटकों के लिए ये एडवैंचर हो सकता है किंतु इन जवानों की जिंदगी का ही दूसरा नाम एडवैंचर है।
दो पहाड़ो के बीच संकरी घाटी में जब इस तरह लैंड स्लाइड होता है तो इंसान खुद को बचाने के लिए इधर उधर जरूर दौड़ता है किंतु ये उसे भी बखूबी मालूम है कि जीवन की डोर ऊपर वाले के हाथ है, जब तक जीवन का मकसद पूरा नही हुआ तब तक जिंदगी एडवैंचर ही तो है।