बॉर्डर पर जिंदगी और मौत के बीच लाइव एडवेंचर

Share Now

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सोनगाढ के पास चट्टान से पत्थर गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। ये मजदूर संभवतः नेपाली अथवा बिहार मूल का हो सकता है व क्षेत्र मे कार्यरत किसी कार्यदायी संस्था के माध्यम से काम कर रहा था , जिस के शिनाख्त की कार्यवाही चल रही है, पुलिस द्वारा पचंनामा/ पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय मे लाया गया है।


गि
रीश गैरोला

https://youtu.be/qn04t6WR5vs

एक तो हड्डियां जमा देने वाली ठंड तो दूसरी तरफ देश की सीमाओं पर तैनात जवानों को रसद सामग्री पहुचाने के लिए सड़क निर्माण का दृढ़ निश्चय दोनों के बीच कई बार इंसानी धैर्य की परीक्षा का वक्त आता है जब देखने वालों की सांस अटक जाती है, किन्तु हैरान न होइए ये इधर की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है, चार दिन के पर्यटकों के लिए ये एडवैंचर हो सकता है किंतु इन जवानों की जिंदगी का ही दूसरा नाम एडवैंचर है।

दो पहाड़ो के बीच संकरी घाटी में जब इस तरह लैंड स्लाइड होता है तो इंसान खुद को बचाने के लिए इधर उधर जरूर दौड़ता है किंतु ये उसे भी बखूबी मालूम है कि जीवन की डोर ऊपर वाले के हाथ है, जब तक जीवन का मकसद पूरा नही हुआ तब तक जिंदगी एडवैंचर ही तो है।

error: Content is protected !!