श्रीकालखाल इंटर कॉलेज में ‘करें योग, रहें निरोग’ का संदेश | योग शिविर 2025

Share Now

राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल में योग दिवस का भव्य आयोजन

🧘‍♂️ छात्र-छात्राओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, “करें योग – रहें निरोग” का संदेश

उत्तरकाशी,
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल, डुंडा – उत्तरकाशी में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशों के अनुरूप यह कार्यक्रम 1 मई से 21 जून के बीच किसी एक कार्य दिवस पर मनाया जाना अनिवार्य था, जिसे विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक पूर्ण किया।


🌿 योग गुरुओं का सम्मान और सजीव अभ्यास

इस अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रायमेर बड़ेथ से आईं योग अनुदेशिका श्रीमती सरिता बिष्ट एवं प्रख्यात योग प्रशिक्षक ‘योगी’ विक्रम सिंह विष्ट का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात, दोनों योग गुरुओं ने छात्रों व शिक्षकों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम तथा मानसिक संतुलन को बढ़ाने वाले अभ्यास करवाए। समस्त गतिविधियों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई और योग की महत्ता को आत्मसात किया।


✍️ निबंध प्रतियोगिता में दिखा विद्यार्थियों का रचनात्मक पक्ष

योग दिवस के अवसर पर “योग का महत्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजेता रहे:

🥇 अमित भट्ट (कक्षा-12) – प्रथम स्थान
🥈 प्रताप राज (कक्षा-11) – द्वितीय स्थान
🥉 राजन (कक्षा-6) – तृतीय स्थान

उन्हें विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


👨‍🏫 उपस्थित गणमान्य शिक्षकगण एवं आयोजन की सफलता

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले शिक्षकों में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

प्रधानाचार्य बलबीर सिंह रावत, सुमेरा प्रजापति, कुलदीप सिंह पंवार, तीरथराज, सुकरदेई रावत, रविंद्र सिंह, इंद्रमणि चमोली, गोपीचंद भंडारी, सतपाल सिंह चौहान, जितेंद्र नौटियाल, नवप्रीति, रमेश बिष्ट, अंशुमाला पोखरियाल, अरविंद भट्ट, नीरज कुमार, और राजेश लाल।


🗣️ प्रधानाचार्य का प्रेरणादायक संदेश:

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य श्री बलबीर सिंह रावत ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा:

“करें योग – रहें निरोग केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जिसे अपनाकर हम शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सकते हैं।”


📌 Meru Raibar News – जहां हर गांव की आवाज़ बनती है खबर!
🧘‍♀️ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की ओर से सभी शिक्षकों, छात्रों और आयोजकों को हार्दिक बधाई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!