हिंद दी चादर शो 8 जून को दून मेडिकल कालेज ओडिटोरियम पटेलनगर में दिखाया जाएगा

Share Now

देहरादून। गुरूद्वारा रेसकोर्स परिसर में बाल प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तराखंड सिख कोआर्डिनेशन कमेटी और श्री गुरू तेग बहादुर अस्पताल द्वारा किया गया। यह प्रेस वार्ता एक अनोखा दर्शन था, जिसमे सारी वार्तालाफ श्री गुरू हरकृष्ण साहिब कीर्तन अकादमी के छोटे बच्चों द्वारा की गई। मनसिमरत कौर ने अपने वक्तव्य में बताया कि सिखों के नौवें गुरू श्री तेग बहादुर साहिब जा जन्म सन 1621 ई. में गुरू के महल अमृतसर पंजाब में हुआ था।
गुरू जी ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ मानवता की रक्षा के लिए सन 1675 ई मंे दिल्ली में लाल किले के सामने चांदनी चौक में अनोखी शहादत दी थी। तवनीत कौर बताया कि वर्ष 2025 में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब की महान शहादत का 350वां वर्ष है, जिसके पावन उपलक्ष्य में संसार भर में विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। काका जसनेह सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि इसी कड़ी में उत्ताखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी और श्री तेग बहादुर साहिब चैरिटेबल अस्पताल देहरादून के संयुक्त प्रयास से सुखनवर रंग मंच पंजाब द्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब की अनोखी शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित हिंद द चादर शो 8 जून को सुबह साढ़े दस बजे से दून मेडिकल कालेज ओडिटोरियम पटेलनगर देहरादून में दिखाया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे, विशिष्ठ अतिथि सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा होंगे। इस ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक आयोजन में देहरादून जिले से सिख युवाओं की सहभागिता विशेष महत्व रखती है। उनका सक्रिया योगदान न केवल आयोजन की शोभा बढ़ाएगा अपितु श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के बलिदार और मूल्यों के प्रति युवाओं में जागरूकता का संदेश भी प्रसारित करेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!