बोनट पर बैठकर मचाया नशे में हुड़दंग – दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ!
देहरादून:
मसूरी की सड़कों पर शराब के नशे में चूर युवकों ने जब कार के बोनट को स्टेज बना लिया और हुड़दंग का नशा सिर चढ़कर बोलने लगा, तो दून पुलिस ने उन्हें दिखाया कानून का असली चेहरा।
👉 सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में तीन युवक कार के बोनट पर बैठकर न सिर्फ खुद की, बल्कि आम लोगों की जान से भी खिलवाड़ करते नजर आए।
👉 मामला जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की नजर में आया, उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।

🚨 तीनों हुड़दंगी गिरफ्तार – गाड़ियाँ सीज
पुलिस जांच में यह वीडियो मसूरी क्षेत्र का पाया गया। वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों वाहनों के नंबरों के आधार पर उनके मालिकों का पता लगाया गया और तीनों युवकों को तुरंत हिरासत में लिया गया।
🚔 गिरफ्तार आरोपी:
- राहुल कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी खदरगढ़, जिला सांवली, उत्तर प्रदेश
- वासु पुत्र अशोक कुमार, निवासी यमुना माजरा, उत्तर प्रदेश
- चंद्र भाटी पुत्र करणपाल सिंह भाटी, निवासी साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश
🛑 सीज किए गए वाहन:
- बुलेरो (UP-19-M-3203)
- इनोवा (UP-14-DQ-5700)
👉 आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों गाड़ियों को भी सीज कर दिया गया है।
👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
📢 पुलिस की सख्त चेतावनी:
“शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग, स्टंट ड्राइविंग या रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। अभियान जारी रहेगा।”
📍 Meru Raibar की अपील:
युवाओं से अनुरोध है कि सड़क को सर्कस न समझें। सोशल मीडिया पर वाहवाही पाने के लिए कानून को न तोड़ें, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें।
