विजीलेंस टीम ने 75 हजार घूस लेते यूपीसीएल का जेई रंगे हाथों पकड़ा

Share Now

देहरादून। विजीलैंस की टीम नें एक शिकायत के आधार पर 75 हज़ार की घूस लेते यूपीसीएल के जेई मनीष कुमार को सेलाकुई से गिरफ्तार किया।

गिरीश गैरोला

शिकायतकर्ता नें विजीलैंस टीम को बताया कि उसने अपने घर के विधुत कनेक्शन हेतू विधुत वितरण उपखण्ड़ सेलाकुई कार्यलय में आवेदन किया था जहा जेई मनीष कुमार नें कनेक्शन एंव पोल लगाने के एवज मे शिकायतकर्ता से 85000 हजार रूपये की मांग की जिस पर शिकायतकर्ता ने जेई से पैसे कम करने को कहा तो 75000 हजार रूपये में डील हो गई ।

इस पर शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधिक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर विजीलैंस टीम द्वारा सभी आरोपो की गोपनीय जांच की गई जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाये गये टीम द्वारा जेई को उसके कार्यलय सेलाकुई से 75 हज़ार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेई मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

error: Content is protected !!