ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीय छात्रा की मौत

Share Now

देहरादून। सहसपुर मुख्य बाजार में सड़क किनारे खड़ी 12 वर्षीय बालिका की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

गिरीश गैरोला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका महविश पुत्री अफजाल निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर शुक्रवार दोपहर अपने पिता के साथ किताबें खरीदने सहसपुर मुख्य बाजार में आई हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिता किताबें खरीद रहे थे, जबकि वह सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान सेलाकुई की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में लिया। ट्रक का पिछला टायर उसके सिर पर चढ़ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीएचसी सहसपुर में उसका पंचनामा भरा गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दून भेज दिया गया।

मृतका आरडी एकेडमी शंकरपुर में पांचवीं की छात्रा थी। वह दो भाई बहनों में बड़ी थी। उसकी मौत से पिता और मां के साथ ही अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

error: Content is protected !!