देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सीएए के पक्ष में डोईवाला की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया। रैली का नेतृत्व करने पहुंचे नए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा हमेशा से कहती है कि नागरिक संशोधन बिल किसी को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है ना की नागरिकता छीनने के लिए। देश विभाजन के समय कांग्रेस ने जो गलती की थी सीएए उसे सही करने का काम कर रहा है।
महात्मा गांधी जी ने भी इस प्रकार के बिल की बात कही थी।
गिरीश गैरोला
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी इस तरह के बिल की वकालत की थी, तो आज कांग्रेस की क्या मजबूरी है जो सीएए का विरोध करना पड़ रहा है। मुस्लिम तुष्टिकरण में कांग्रेस इतनी अंधी हो गई है कि उसे कुछ दिखाई नही दे रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ये बंशीधर भगत की पहली जनसभा थी। सीएए के समर्थन में उमड़ी भीड़ को देखकर बंसीधर भगत काफी प्रसन्न नजर आये।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी प्रतिभाग करना था, किन्तु दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के चलते वे कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए। रैली में डोईवाला में सीएए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। डोइवाला बाजार में सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शमशेर पुंडीर ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया। कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री बृज भूषण गैरोला, कृष्ण कुमार सिंघल,उत्तरांचल वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार,राजकुमार पुरोहित,करण बोरा,प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल,मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,राजकुमार,अशोकराज भाजपा नेत्री आशा कोठारी दिनेश सजवाण,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,विपुल मंदोली,विजय भट्ट,पंकज शर्मा,मनवर नेगी,दीवान सिंह नगीना रानी, प्रकाश कोठारी,अनिता अग्रवाल,ममता प्रवीण कनौजिया सुषमा चैधरी,सुशील वर्मा,सतेंद्र चैधरी,सुरेश सैनी सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता व सीएए समर्थक उपस्थित थे।