पटेलनगर की गलियों में खौफ, दून पुलिस की तेजी से खुलासा
“किसी को बताया तो जान से मार दूंगा!” … ये खौफनाक अल्फाज़ थे मोनिस के, जिसने देहरादून की एक नाबालिग बच्ची की मासूमियत रौंद डाली।
पटेलनगर की रहने वाली पीड़िता की मां का दिल उस वक्त छलनी हो गया, जब बेटी ने अपनी आपबीती सुनाई। मोनिस पुत्र इमरान, उम्र 30, नन्हेडा बुड्ढावरवेडा, थाना नागल, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला, लड़की को डरा-धमका कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोपी है।

माँ की गुहार पर हरकत में आई पुलिस
पीड़िता की मां ने पटेलनगर कोतवाली में दी तहरीर में कहा –
“मेरी बच्ची के साथ जो हुआ, वो बर्दाश्त के बाहर है। उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो उसे जान से मार देगा।”
पुलिस ने मामला मु0अ0सं0-310/2025, धारा 351(3)/65(1) BNS और 3(क)/4 POCSO Act के तहत दर्ज किया।
सहारनपुर में छापेमारी, मोनिस को दबोचा
मामला बेहद संवेदनशील था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर इंस्पेक्टर चन्द्रभान सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने सुराग जुटाए। आखिरकार, 2 जुलाई 2025 को मोनिस को सहारनपुर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार टीम में शामिल थे:
- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
- व0 उ0 नि0 कुलदीप शाह
- म0 उ0 नि0 सुधा रावत
- का0 प्रमोद परमार
- का0 विनोद कुमार
“बच्चियों की सुरक्षा सर्वोपरि” – दून पुलिस
पुलिस ने कहा:
“महिला और बाल अपराधों के प्रति हम पूरी तरह सख्त हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”
जनता का सवाल – कब थमेगा ये खौफ?
देहरादून फिर सहम उठा है। सवाल उठ रहा है – क्या बेटियाँ सच में महफूज़ हैं?
हर मां की आंखों में बस एक ही सवाल है — “कब खत्म होगा बेटियों के खिलाफ यह कहर?”
याद रखिए — चुप्पी टूटनी चाहिए, तभी दरिंदगी पर लगेगी लगाम।
