सिलाई, ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराने के नाम पर ठगी का आरोप, किया प्रदर्शन – विकासनगर

Share Now

देहरादून/विकासनगर। एनफील्ड विकासनगर निवासी महिलाओं ने एक फाउंडेशन पर सिलाई, ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए फाउंडेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर फाउंडेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। एनफील्ड निवासी महिलाओं ने एनफील्ड ग्रांट में फाउंडेशन के खिलाफ बड़ी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन किया।

गिरीश गैरोला।


ृ प्रदर्शनकारी महिलाओं ने फाउंडेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में महिलाओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम विकासनगर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि एक फाउंडेशन के संचालकों ने एनफील्ड क्षेत्र में निवास करने वाली चार सौ से अधिक अनुसूचित जाति, जनजाति और सामान्य वर्ग की महिलाओं प्रति महिला पांच सौ रुपये लेकर सिलाई और ब्यूटी पार्लर का कोर्स शुरू कराने, उन्हे जॉब कार्ड देने, ब्यूटी पार्लर का सामान और सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। लेकिन अब फाउंडेशन की ओर से न तो उनसे कोर्स कराया गया और नहीं उन्हे सामान उपलब्ध कराया गया।

कहा कि फाउंडेशन के संचालकों से जब उन्होने अपने रुपये वापस करने की मांग की तो उन्हे संचालकों ने जान से मारने की धमकी दी है। महिलाओें ने फाउंडेशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, उनके रुपये वापस दिलाने की मांग की है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं में सुषमा, सुनीता, राधा, कल्पना, साक्षी राणा, अंजू ठाकुर,ममता, पम्मी चैहान, शीतल, अनीता तोमर, रिंकी, सिया, रेखा, रेखा तोमर, कीना, प्रतिशा, प्रेमा कुमारी, अनीता नेगी, विनीता, नीशा नेगी, रेखा, रीना बनियाल, ऋषिका वर्मा, जगदंबा देवी, सुनीता, रोशनी चैहान, प्रियंका वर्मा, शिवानी, कल्पना कुमारी, निशा राणा, सीमा चैहान, रेखा चैहान, सीमा तोमर, मीना, परमिला, गीता, मंजू जोशी, सोनियां, रितू,गीता, गीता तोमर, रीना तोमर, रीता, लीला नेगी, रीता जोशी, रीता मलिक, रीता राणा, विदूषी, विमला, रुकमणी, मंजू, सुमन वर्मा, पूजा रावत, रेनू वर्मा, अमिता नेगी, कविता, रमा देवी, सुषमा देवी, दर्शनी, शर्मिला, रेखा, प्रिया तोमर व सुनीता देवी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!