देहरादून। देश में उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत एक करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का मामला कोटद्वार की एक स्टील फर्म की जांच में सामने आया है। राज्य कर विभाग ने इस फर्म का 40 लाख रुपये का आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) रोक दिया है और फर्म से 40 लाख रुपये भी वसूल किए हैं।
गिरीश गैरोला
राज्य कर अधिकारियों के मुताबिक कोटद्वार की एक स्टील फर्म की जांच में पाया कि व्यापार सिर्फ कागजों में ही किया जा रहा है। जिन फर्मों से व्यापार दिखाया गया वास्तव में उन फर्मों का कोई अस्तित्व ही नहीं है। इन्हीं फर्जी फर्मों के आधार पर यह स्टील फर्म आईटीसी क्लेम कर रही थी।
अधिकारियों ने फर्म की ओर से किया गया 40 लाख रुपये का आईटीसी क्लेम पर रोक लगा दी है। इसी के साथ फर्म ने 40 लाख रुपये का चेक भी राज्य कर विभाग को सौंपा। अभी इस फर्म की जांच जारी है। अधिकारियों का मानना है कि यह कर चोरी एक करोड़ से अधिक की होगी। स्टील फर्म ने अधिकतर माल की आपूर्ति दिल्ली स्थित फर्मों से दिखाई है। अधिकारियों की टीम अब दिल्ली भी जाएगी। जांच में भी अधिकारियों ने खासी मशक्कत की