-प्रशिक्षण शिविर में आठ से दस हजार पुलिसकर्मी कुंभ ड्यूटी को समझने से लेकर और बेहद जरूरी टिप्स सीखेंगे-ड्यूटी पर आने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के द्वितीय प्रशिक्षण सत्र का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
हरिद्वार। कुंभ मेले में छोटी सी चूक न हो इसके लिए कुंभ पुलिस फूक फूक कर कदम रख रही है। कुंभ ड्यूटी में आने वाले हर पुलिसकर्मी को कुंभनगरी के भौतिक ज्ञान से लेकर आंतरिक सुरक्षा, यातायात व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण की बारीकियों से वाकिफ होना जरूरी है, इसलिए इस दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी है।
गिरीश गैरोला
इस प्रशिक्षण शिविर में आठ से दस हजार पुलिसकर्मी कुंभ ड्यूटी को समझने से लेकर और बेहद जरूरी टिप्स सीखेंगे।कुंभ में सेवाएं दे चुके एक्स्पर्ट उनके शिक्षक की भूमिका निभाएंगे ही, साथ साथ मौजूदा समय की चुनौतियों से भी रूबरू कराया जाएगा। अगले वर्ष की एक जनवरी को कुंभ मेले का आगाज हो जाएगा। अब पुलिस महकमे ने भी कुंभ को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी है। चुकीं हर बार कुंभ मेले से पूर्व पुलिस फोर्स का प्रशिक्षण होता है, लिहाजा इस बार भी प्रशिक्षण की पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल रतूड़ी ने कुम्भ मेला 2021 में ड्यूटी पर आने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के द्वितीय प्रशिक्षण सत्र का विधिवत सुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अखाड़ो के पदाधिकारिगण एवम गंगा सभा का पदाधिकारिगण भी सम्मिलित रहे। जबकि पहला बैच 15 जनवरी को शुरू हुआ था, जिसका शुभारंभ खुद कुंभ आइजी संजय गुंज्याल ने किया था। पहले बैच में 200 पुलिसकर्मी शामिल हुए थे, जिन्हें पांच दिन का प्रशिक्षण दिया गया था।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी, पुलिस महानिदेशक अपराध एवम कानून व्यवस्था अशोक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 संजय गुंज्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 जनमजेय खंडूरी द्वारा अपने अनुभवों को प्रशिक्षणार्थियों के साथ साझा करते हुए उन्हें सम्बोधित एवम मार्गदर्षित किया गया।प्रशिक्षण में कुंभ का महत्व, यातायात व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, बचाव राहत कार्य की जानकारी ट्रेनिंग के दौरान दी गई। साथ-साथ उन्हें कुंभ मेला क्षेत्र का भी भ्रमण कराया जाएगा। इस बात पर विशेष फोकस रहेगा कि आमजन से किस तरह पेश आना है।
आइजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि सेवारत के अलावा रिटायर्ड हो चुके पुलिस अधिकारी एवं विद्वानों के द्वारा कुंभ संबंधित जानकारी पुलिस फोर्स को दी जा रही है। यह प्रशिक्षण अब लगातार चलता रहेगा। यातायात पुलिस, नागरिक पुलिस, अलाईयू, रेडियो से लेकर हर विंग के कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगे। इस अवसर पर अखाड़ों के प्रतिनिधियों एवम गंगा सभा के पदाधिकारियों का पुलिस महानिदेशक द्वारा माला पहना कर एवम शाल उढा कर स्वागत एवम सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त महंत रविन्द्र पूरी सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा एवम प्रदीप झा, अध्यक्ष गंगा सभा हरिद्वार के द्वारा भी आगामी कुम्भ मेला में सन्तो, पंडा समाज, स्थानीय जनता एवं आने वाले श्रद्धालुओं के साथ उत्कृष्ट समन्वय बनाते हुए आगामी कुम्भ मेला 2021 को सकुशल संम्पन कराने के सम्बंध में अपने अनुभव सहित सुझाव प्रशिक्षणार्थियों को बताए।