दिव्यांगजनों की राह आसान बनाएगा यश टू एक्सेस ऐप, मिलेगी सटीक जानकारी

Share Now

रुद्रप्रयाग। दिव्यांगजनों की सुगमता को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से यश टू एक्सेस मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। ऐप के माध्यम से दिव्यांगजन या अन्य नागरिक किसी भी सार्वजनिक स्थल अथवा शासकीय भवन में दिव्यांगों की सुगम्य पहुंच होने की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा ऐसा नहीं होने की स्थिति में उसकी जानकारी फोटो सहित अपलोड कर सकते हैं।
ऐप को गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप दिव्यांगजनों के हित में एक महत्वपूर्ण डिजिटल माध्यम है, जो उनकी दैनिक समस्याओं को शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाने में सहायक सिद्ध होगा। इस क्रम में, जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के समस्त शासकीय भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों को दिव्यांगजन अनुकूल बनाने की दिशा में आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं और अधिकांश भवन दिव्यांगजन अनुकूल बना दिए गए हैं। साथ ही, यश टू एक्सेस मोबाइल ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस तकनीकी सुविधा का लाभ उठा सकें।
शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी विभागों को अपने अधीनस्थ भवनों एवं परिसरों को दिव्यांगजन अनुकूल बनाने को लेकर निर्देशित किया गया है, जिसमें शासकीय भवनों के प्रवेश द्वार व अन्य स्थानों पर व्हीलचेयर के अनुकूल रैम्प एवं ढलान, हाथ पकड़ने की रेलिंग, सीढ़ियों और रैम्प्स के किनारे सहारे के लिए मजबूत रेलिंग आदि व्यवस्थाएं करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे यश टू एक्सेस मोबाइल ऐप का उपयोग कर दिव्यांगजनों को होने वाली कठिनाइयों की सूचना प्रशासन को दें, ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके। जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग दिव्यांगजनों को समान अवसर प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!