बी आर ओ चीफ आशु सिंह राठौड, को AVSM मेडल देने की घोषणा – गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान

Share Now

71वे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर श्री आशुसिंह राठौड. को राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किये जाने की घोषणा हुई है। श्री राठौड पिछले दो साल से उत्तराखंड में बतौर बी आर ओ, चीफ इंजिनियर अपनी सेवायें दे रहे हैं। इन्होंने अपने कार्यकाल में सामरिक महत्व की आठ सड़के, सात पुल पूर्ण किये हैं तथा वर्षों से लंबित परियोजनाओं पर त्वरित निर्णय कर जोरों से कार्य प्रारम्भ करवाये है।

गिरीश गैरोला

इस साल शिवालिक परियोजना उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में रू 800 करोड़ खर्च कर एक क्रिर्तिमान स्थापित करने जा रही है। पिछले दो सालों में बी आर ओ की कार्यशैली में आमूल चूल परिर्वतन देखने को मिले हैं जोकि सराहनीय है। इससे पहले भी श्री राठौड को वी एस एम, थल सेनाध्यक्ष प्रषस्ति पत्र, दो बार भारत सरकार के प्रषस्ति पत्र, महानिदेषक सीमा सड़क प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किये जा चुके हैं।

error: Content is protected !!