विशिष्ट सेवा के लिये उत्तरकाशी पुलिस के 05 अधि0/कर्म0 सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित:
उत्तरकाशी जिले में अगस्त 2019 में थाना मोरी क्षेत्रार्न्तगत आराकोट में अतिवृष्टि/बादल फटने के कारण आयी प्राकृतिक आपदा के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुये आरकोट सनैल क्षेत्र मे रेस्क्यू कर 15 लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाने वाले उत्तरकाशी पुलिस के 5 जाबांजो को
71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड, देहरादून में श्री अनिल रतूड़ी,पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा सम्मानित किया गया।
गिरीश गैरोला
इन 26 पुलिस कर्मियों में से 05 अधि0/कर्म0 उत्तरकाशी पुलिस से हैं जिन्हें सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से अलंकृत किया गया ।
01- एस0आई0 श्री केदार सिंह- थानाध्यक्ष मोरी
02- एस0आई0 श्री ऋतुराज सिंह रावत- थानाध्यक्ष पुरोला
03- का0 श्री चन्दन सिंह- पुलिस लाइन उत्तरकाशी
04- का0 श्री उत्तम सिंह- थाना मोरी
05- का0 श्री रमेश राणा-थाना मोरी।
उत्तरकाशी पुलिस के उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 18-19 अगस्त 2019 में थाना मोरी क्षेत्रार्न्तगत आराकोट में अतिवृष्टि/बादल फटने के कारण आयी प्राकृतिक आपदा के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुये आरकोट सनैल क्षेत्र मे रेस्क्यू कर 15 लोगों की जान बचायी गयी थी।
एसपी उत्तरकाशी एवं सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा उक्त अधिकारी/ कर्म0 को बधाईयां दी गयी।