ब्राह्मण सभा की बैठक में पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

Share Now


देहरादून। ब्राह्मण सभा की बैठक महासंघ के संयोजक हरिकृष्ण शर्मा के निवास सुभाषनगर में आयोजित हुई। सभा की अध्यक्षता महासंघ के उप मुख्य संयोजक एसपी पाठक ने की व सभा का संचालन महासंघ के महामंत्री अरुण कुमार शर्मा ने किया। सभा में उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेन्द्र भण्डारी के सोशल मीडिया पर प्रचारित ऑडिओ कॉल रिकॉर्डिंग के विषय मे विचार हुआ जिस ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग में राजेंद्र भंडारी ने ब्राह्मण समाज के प्रति दुर्भावना का प्रसार करते प्रतीत होते है।

गिरीश गैरोला

सभा में उपरोक्त कॉल रिकॉर्डिंग का संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया गया।  ब्राह्मण समाज महासंघ देश प्रदेश की अन्य ब्राह्मण संस्थाओ से संपर्क कर इस तरह के प्राणी का सामाजिक बहिष्कार करने पर विचार करेगा। तथा पूर्व विधायक के राजनीतिक दल से प्रदेश व केंद्र में पत्राचार कर अपना विरोध व संबंधित पूर्व विधायक के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग करेगा। सभा मे अक्षय तृतीया परशुराम जयंती दिनांक 26 अप्रेल 2020 के विषय मे भी  विचार विमर्श हुआ देहरादून नगर में ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंडः के सभी घटक दल एक विशाल शोभा यात्रा एव अन्य आयोजन के माध्यम से भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव बनाएंगे।

सभा में महासंघ से जुड़ी अखिल भरतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति से अरुण कुमार शर्मा,ब्राह्मण उत्थान परिषद से एस पी पाठक जी,वैदिक ब्राह्मण सभा से बीएम शर्मा जी,भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति से पंडित राम प्रसाद गौतम व पंडित थानेश्वर उपाध्यय जी,ब्रह्म भट्ट ब्राह्मण समिति से राजेन्द्र प्रसाद शर्मा जी,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंडः से मनमोहन शर्मा जी,पंजाबी ब्राह्मण सभा हरिकृष्ण शर्मा, सुभाष चन्द्र लखनपाल, कुलवंत राज शर्मा, विजय कुमार जोशी, बालकृष्ण शर्मा, श्री भरद्वाज व नंदकिशोर जी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!