पिस्टल लहराते हुए तोड़फोड़ – खनन संचालक की दबंगई सीसी टीवी के रिकॉर्ड

Share Now

खनन कारोबारियों ने तमंचा लेकर मचाया उत्पात, लाइव
जितेंद्र पेेटवाल स्थान- पंतनगर ऊधमसिंहनगर

ऊधमसिंहनगर जनपद के पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी में दो खनन पट्टा संचालकों में विवाद हो गया जिसमें एक खनन पट्टा संचालक द्वारा दो भाइयों को तमंचा दिखाते हुए जमकर मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। इस दौरान पट्टा संचालक के भाई को गंभीर चोट भी आई है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है घटना के बाद पट्टा संचालक द्वारा थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कराया है मामले में पुलिस जांच में जुड़ चुकी है। वहीं मारपीट की पूरी पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फूटेज एक कार आती हुई दिखाई दे रही है और एक युवक हाथ में तमंचा लेकर उतरता हुआ कार से सामने की ओर भागता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके बाद वह लौटकर आता है और खनन पट्टे के कांटे में घुस जाता है जिसके बाद एक युवक और कार से उतरता हुआ हाथ में तमंचा लिए हुए कांटे में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। और उसके बाद इन तमंचाधारियो ने जमकर उत्पात मचाया। वही पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जाच कर रही है। खनन पट्टा संचालक द्वारा पुलिस को सौपी गयी तहरीर में कहा गया है। ललित मेहता ओर दीपू मेहता द्वारा उनके पट्टे से अपने वाहनों को भर कर ले जाया जा रहा था। लेकिन दोनों भाइयों द्वारा रॉयल्टी का भुगतान नही किया गया।

24 जनवरी को जब पट्टे के कांटे में कार्यरत कर्मचारियों ने उनसे पैसे मांगने चाहे तो दोनों भाई आग बबूला हो गए और वह दोनों हथियारों से लैस होकर कार में सवार हो पट्टे में आ धमके। जिसके बाद दोनों दबंग भाइयों ने कांटे में कार्यरत कर्मचारी और उनके भाई से जमकर मारपीट की साथ ही कांटे में जमकर तोड़ फोड़ भी की। इस दौरान उनके भाई पूरन सिंह रावत को गम्भीर चोट आ गयी। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पंतनगर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि खनन पट्टा संचालक सुजान सिंह रावत की तहरीर में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी प्रकाश में आया है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!