गर्भवति महिला को रक्तदान कर मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज – खाकी का दूसरा रूप।

Share Now

जनपद पौड़ी गढ़वाल में आज दिनांक 28/01/2020 को महिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती श्रीमती बूथा देवी पत्नी श्री हरि सिंह निवासी ग्राम कुटकंडई पोस्ट ऑफिस चाकीसैंण तहसील चाकीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल। उम्र 24 वर्ष को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर महिला के परिजनों द्वारा बहुत प्रयास किया गया पर उन्हें B+ रक्त नही मिल पाया,

जिसके बाद वे पुलिस कार्यालय पौडी में आये तथा यहाँ पर भी नियुक्त स्टाफ से इस सम्बन्ध में बताया कि मेरी पत्नी को B+ ब्लड ग्रुप की आवश्यक्ता है। जिस पर पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी नितिन कण्डारी व आरक्षी आशीष द्वारा तत्काल महिला चिकित्सालय पौड़ी में पहुचकर उक्त महिला को 02 यूनिट रक्तदान कर महिला की जान बचाई गई। इस पर महिला के परिजनों द्वारा आरक्षी नितिन, आरक्षी आशीष व जनपद पौड़ी पुलिस की इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की गई।

error: Content is protected !!