3 व 4 नवम्बर में होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र

Share Now

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर नवंबर माह के पहले सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा। यह विधानसभा सत्र देहरादून में तीन व चार नवंबर को आयोजित होगा।
उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने संविधान के अनुच्छेद 174(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य की पंचम विधानसभा का वर्ष 2025 का विशेष सत्र आहूत किया है। राज्यपाल की अधिसूचना के अनुसार, यह विशेष सत्र 3 और 4 नवम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आयोजित होगा। अधिसूचना राजभवन की ओर से जारी की गई है। गौरतलब है कि 9 नवंबर 2000 को भाजपा ने उत्तराखंड राज्य का गठन किया था। राज्य के निर्माण में 42 आंदोलनकारियों ने शहादत दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!