पीएम के अपमान पर सार्वजनिक माफी मांगे कांग्रेस नेतृत्वः महेंद्र भट्ट

Share Now

देहरादून। भाजपा ने दिल्ली रैली में पीएम को लेकर लगे नफरती मानसिकता वाले नारों की कड़ी आलोचना करते हुए, कांग्रेस आलाकमान से तत्काल सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि ऐसे कृत्यों को संरक्षण देने के कारण ही कांग्रेस पार्टी और नेहरू परिवार लगातार रसातल में जा रहे हैं और शीघ्र मुगल वंश की तरह उनका भी पूरी तरह राजनैतिक  पतन होना तय है।
भट्ट ने पीएम की कब्र खुदने जैसे शर्मनाक एवं आपत्तिजनक नारेबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं के उल्लंघन की पराकाष्ठा है। उन्होंने इसकी तीखी निंदा करते हुए कहा  कि लगातार पराजय से कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता सभी लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन कर रहे हैं। इससे पूर्व भी अनेकों अवसर पर कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों ने पीएम और उनकी दिवंगत माता जी पर अपमानजनक टिप्पणी की हैं। एक बार फिर से, जिस तरह प्रधानमंत्री की कब्र खुदने जैसी घृणित एवं शर्मनाक नारेबाज़ी की गई वह स्पष्ट करती है कि ऐसे नेताओं को कांग्रेस आलाकमान की शह है। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस का हश्र भी मुगलों जैसा होने जा रहा है। यदि वे लगातार ऐसी बातें करते रहे और उनके नेता सार्वजनिक माफी भी नहीं मांगते हैं तो बची खुची कांग्रेस पार्टी भी राजनैतिक रूप से पूरी तरह दफन हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनभावनाओं को समझने में पूरी तरह नाकाम हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल, जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। ऐसे प्रयास पहले भी कांग्रेस को राजनीतिक नुकसान पहुंचा चुके हैं, लेकिन लगता है उनका आलाकमान सबक सीखने को तैयार नहीं है। मुहब्बत की दुकान में उन्होंने नफरत के समान का भंडार लगाया है। यही वजह है कि वहां ऐसे गालीबाज नेताओं को संरक्षण देकर आगे बढ़ाया जाता है। देश की जनता ने पहले भी कांग्रेस को करारा सबक सिखाया है और आने वाले चुनावों में भी उन्हें किसी कीमत पर बख्शने नहीं वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!