स्कूटी और बुलेट की टक्कर – ट्यूशन पढ़कर लौट रहे 12 वी के दो छात्रों की मौत।

Share Now

रुड़की। स्कूटी और बुलेट की टक्कर के बाद बाइक के पेड़ से टकराने के कारण उस पर सवार 12वीं के दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे थे। हादसे में स्कूटी सवार को भी चोट आई है जबकि बुलेट और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। छात्रों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

गिरीश गैरोला

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं, स्कूटी चालक का पता नहीं चल पाया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित सोलानीपुरम निवासी प्रणव (18) पुत्र राजीव और ढंडेरा डबल फाटक निवासी रक्षित (18) पुत्र संजय दुआ मोंटफोर्ट में 12वीं के छात्र थे। दोनों की अच्छी दोस्ती थी और वे स्कूल व ट्यूशन साथ जाते थे। रविवार को रक्षित बुलेट लेकर ट्यूशन के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि ट्यूशन के बाद रक्षित और प्रणव बुलेट से जादूगर रोड से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चर्च के सामने पहुंची तो सामने से आ रही एक स्कूटी से टकरा गई। स्कूटी से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे दोनों के सिर भी पेड़ से टकरा गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, स्कूटी चालक भी घायल हो गया, जिसे कुछ लोग अपने साथ ले गए। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने घायल रक्षित को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, प्रणव को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे भी रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर ले जाते समय प्रणव ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्कूटी चालक कौन था, यह अभी पता नहीं चल पाया है। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों की मौत हो चुकी है। स्कूटी चालक का पता लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!