कोरोना वायरस को लेकर सरकार के सुस्त इंतजामात को लेकर चिंता व्यक्त की

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने राज्य सरकार की कोरोना वायरस को लेकर सुस्त इंतजामात को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा इस महामारी से लड़ने के इंतजाम नाकाफी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपेक्षा करते हुए कहा कि तुरंत इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई जानी चाहिए वह सभी जिलों के अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम किए जाने की जरूरत है।

गिरीश गैरोला

दसोनी ने कहा की क्योंकि मुख्यमंत्री स्वयं स्वास्थ विभाग को देख रहे हैं इसलिए उत्तराखंड की जनता की अपेक्षाएं और ज्यादा बढ़ जाती है। इस महामारी से निपटने के लिए सजगता और चैकन्ना रहने की जरूरत है।लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक करने की भी जरूरत है,तभी इससे निपटा जा सकता है। ऐसा ना हो कि प्रशासन की लापरवाही और कोताही जनता के लिए परेशानी का सबब बन जाए।

error: Content is protected !!