धनौल्टी टिहरी गढ़वाल
ग्राम पंचायत धनौल्टी में श्यामा मुखर्जी अर्बन मिशन के तहत वन विभाग की NOC के बाद निर्माण कार्य हुआ सुरु हो गया है।
(NRuM) के अंतर्गत अर्बन कलस्टर के तहत पार्किंग निर्माण कार्य आज से शुरू हुआ ।
देवेंद्र बैलवाल, धनोल्टी टिहरी गढ़वाल
इस प्रयास से जहाँ ग्राम पंचायत धनौल्टी का पर्यटन की दृष्टि से बिकास होगा वही पर्यटक और स्थानीय लोगों को इस पार्किंग निर्माण के बाद सड़क जाम से निजात मिलेगी।
ग्राम प्रधान नीरज बैलवाल ने बताया कि
आप और हम लोगो की मेहनत रंग कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य सुरु कर दिया गया है। इस दौरान प्रधान नीरज बेलवाल ऐलान पावर राजपाल बेलवाल दीपक बेलवाल आशीष बेलवाल कुलदीप नेगी सोवन गुसाईं महिपाल कठैत मनोज उनियाल यशपाल बेलवाल तपेंद्र बेलवाल आदि लोग उपस्थित थे