10 फरवरी को पतंजलि हरिद्वार में उत्तराखंड के सभी जिलों व विकास खंड से आये ब्लॉक प्रमुखों ने अभिमुखीकरण कार्यशाला में सर्व सम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ तीन महामंत्री 7 उपाध्यक्ष और दो संरक्षक मनोनीत किये गए है। उत्तरकाशी मोरी के प्रमुख बच्चन पंवार को प्रदेश महामंत्री केेई जिम्ममदरी सौंपी गई है।
गिरीश गैरोला
प्रमूख संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी में महामंत्री की जिम्मेदारी निभाने वाले बच्चन पंवार तीन बार उत्तरकाशी के मोरी इलाके से क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं इसी दौरान बच्चन पवार पिछले कार्यकाल में जेस्ट उप प्रमुख का पद भी संभाल चुके हैं इस बार मोरी के ब्लाक प्रमुख पद पर सुशोभित होने के साथ ही प्रदेश में महामंत्री पद की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
श्री पंवार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में पंचायती राज एक्ट 2016 में पंचायतों को उनके अधिकार लौटने की है ताकि सच्चे अर्थों में लोकतंत्र को परिभाषित किया जा सके। संगठन के सहयोग से वे अपने पंचायत को हिमाचल, राजस्थान और कर्नाटक की टक्कर का देखना चाहते है।
मोरी ब्लॉक में सड़क निर्माण में घोटाले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर घपले की
जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हरकी दून पर्यटक घाटी में विधुतीकरण कार्य हो चुका है, साथ ही सौंड – सांकरी से ओसला तक सड़क निर्माण का कार्य जल्द ही पीएमजीएसवाई पूर्ण करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगले महीने प्रमुखों का प्रदेश सम्मेलन बुलाया जा है जिसने प्रदेश के मुखिया सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि सामिल होंगे।