चुप्पी साधे निशंक की दून वापसी – देर तक रहेगी खुसर- फुसर – राजगद्दी के लिए किसका होगा वनवास?

Share Now


नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच निशंक पहुंचे दिल्ली से देहरादून जोलीग्रांट एयरपोर्ट निशंक की चुप्पी ने तमाम आशंकाओं को दिया जन्म।

डोईवाला पूजन अग्रवाल।

युद्ध के आपातकाल के बीच दशरथ के रथ को अपनी उंगली से थामकर किनारे लेकर जाने वाली कैकेयी को दिए गए वरदान को जब मांगने का समय आया तो राजपाट की गद्दी को सुरक्षित करने के लिए राम को वनवास भेजने की तैयारी भारी मन से करनी ही पड़ी थी। उत्तराखंड की राजनीति में को रही खुसर फुसर और एक कार्यकाल में दो मुख्यमंत्री देने की परंपरा का सरकारों को भारी मोल चुकाना पड़ा है, खैर कैकेई जैसी रानियो की संख्या भले ही बढ़ गई हो, भरत जैसे खड़ाऊ वाले भाई तो पैदा होने ही बंद हो गए है,

https://youtu.be/ZWUpJQ5LnKI


उत्तराखंड की राजनीति में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच राजनीति के धुरंधर माने जाने वाले भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री ओर उत्तराखन्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज बिना किसी तामझाम के  जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और प्राइवेट नंबर की गाड़ी से बिना कार्यकर्ताओं के तामझाम के देहरादून के लिए रवाना हो गए ।

हमेशा मीडिया के साथ खुलकर बात करने वाले रमेश पोखरियाल निशंक आज उत्तराखंड नेतृत्व परिवर्तन पर तो दूर की बात कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए।

अब रमेश पोखरियाल निशंक की चुप्पी उत्तराखंड में एक नई कहानी की ओर इशारा करती नजर आ रही है, दरअसल कुछ न बोलने में बोलने से ज्यादा सनसनी बनी रहती है। बंद मुठ्टी लाख की और खुल जाय तो खाक की वाली कहवात चरितार्थ हो रही है।

error: Content is protected !!