उत्तरकाशी – मोदी के आयुष्मान के आशीर्वाद को लेकर डिप्टी सीएमओ और एसडीएम गाँव की बेसिक पाठशाला में।

Share Now

केंद्र की बीजेपी सरकार के मुखिया पीएम मोदी के आयुष्मान का आशीर्वाद आम जनता तक नही पहुँचते देख, मोटा भाई ने आंखे दिखाई तो अफसरों को पसीना आ गया , तत्काल मैं नही साहब वो कहकर बला टाली । अब कह दिया तो समय पर पूर्ण करने के लिए मैदान में टीम को भेजने की तैयारी सुरु हो गयी, दरअसल राजधानी के पास दिल्ली के विधानसभा चुनाव ने राजनैतिक पंडितों की आंखों की नींद उड़ा दी है, अब 5 लाख में वर्ष भर परिवार को आयुष्मान भव का आशीर्वाद भी इतनी देरी से लोगो को मिलेगा तो तबतक राज्य का 2022 का चुनाव भी निपट जाएगा, ऐसे में सीएमओ सहित उपजिलाधिकारियों की क्लास गाँव के बेसिक पाठशाला में लगनी तय हो गयी है।

गिरीश गैरोला

जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जिला सभागार कक्ष में अटल आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक लेते हुये योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त हुये कहा कि डिप्टी सीएमओ तथा संबन्धित उपजिलाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुये शीघ्र जनपद के विभिन्न गांवो में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक रोस्टर तैयार करना सुनिश्चित करें ।

जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुसार ग्राम स्तर पर कैम्प लगाने के साथ ही पूर्ति निरीक्षक ,आशा तथा सम्बन्धित विभागों के कार्मिकों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये । उन्होनें सम्बन्धित विभाग को शत- प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश देते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना में किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए ।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान, डिप्टी सीएमओ सी0एस0रावत, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा , सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

error: Content is protected !!