दुर्गा ने कराया शक्ति का अहसास – महिला घरेलू हिंसा और बुजुर्गों के भरण पोषण पर कानूनी मदद देगा विधिक सेवा प्राधिकरण।

Share Now

पैसे की तंगी के चलते कोई भी गरीब व्यक्ति कानूनी सहायता से वंचित न रहे इस प्रयास को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण हर जिले में संचालित है जो आम आदमी तक कानून की पहुँच को सरल बनाता है, पहाड़ में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं और भरण पोषण के लिए बुजुर्गों के लिए कानून की जानकारी लेकर उनके गांव तक चल कर आई प्राधिकरण की सचिव दुर्गा शर्मा ने लोगो मे कानूनी शक्ति का संचार किया।

गिरीश गैरोला

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में विकासखण्ड भटवाड़ी के पाही गांव में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सुश्री दुर्गा शर्मा की अध्यक्षता में विधिक शाक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिलाओं से सीधा संवाद किया और गांव की समस्याओ के बारे में ग्रामीण महिलाओं को पूछा तथा उन्हे घरेलू हिंसा होने पर किस तरह वे विधिक सहायता प्राप्त कर सकती है इसके बारे में बताया।

उन्होंने गांव के बुजुर्गों को भरण पोषण एक्ट के बारे में बताया सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण हर उस गरीब के साथ है जो समाज मे शोषित है गांव के प्रधान प्रीतम सिंह ने उन्हें भारी भरकम विधुत बिलो के बारे में अवगत कराया और बिलो का भुगतान किस्तो में करवाने की मांग की स्वास्थ्य विभाग से आये डा0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बिस्तार से बताया शिविर में राजस्व विभाग जलागम,वन विभाग,आदि से आये लोगो ने अपने अपने विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी स्वास्थ्य विभाग ने 60 लोगो का पंजीकरण कर निशुल्क दवा वितरित की शिविर में नायब तहसीलदार सुरेश भट्ट,अरविंद बुटोला,नवीन ,पीएलवी राजेश रतूड़ी, सुरजीत टोलिया,अनिल कुमार,सुनीता बडोनी,मनीषा के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!