बसंत पंचमी को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर होगा कुम्भ का शाही स्नान – मेयर अनिता ममगाई ने जताया सीएम का आभार।

Share Now

इस बार के कुंभ मेलें की रौनक देवप्रयाग तक रहे या न रहे किन्तु ऋषिकेश ने शाही स्नान को लेकर तो जीत दर्ज कर ही दी है। गंगा यमुना और सरस्वती के संगम त्रिवेणी घाट पर इस बार का शाही स्नान नगर निगम ऋषिकेश के सौजन्य से सम्पन्न होगा।

https://youtu.be/s7tDPJr1u5I

पूजन अग्रवाल ऋषिकेश

आगामी कुम्भ 2021 में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर मंगलवार बसंत पंचमी के दिन शाही स्नान होगा। स्थानीय लोगो के साथ साधु संतों की मांग और नगर निगम ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई की पहल पर उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी है।पत्रकार वार्ता में ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का धन्यवाद करते हुए यह जानकारी दी।

मेयर ने बताया कि मंगलवार को बसंत पंचमी के दिन गंगा यमुना और सरस्वती के संगम त्रिवेणी घाट पर इस शाही स्नान में बड़ी संख्या में साधु संत हिस्सा लेंगे। इस पहल से नगर का आध्यात्मिक महत्व तो बढ़ेगा ही इसे आर्थिक और व्यापारिक लाभ भी मिलेगा।

error: Content is protected !!