नॉर्मल सी चल रही दिनचर्या के बीच अचानक कुछ नया कुछ हटकर घट जाय तो खबर तो बनती ही है, अब शादी ब्याह की रस्म चल रही हो और फेरे लेने से पूर्व अचानक दुल्हन अस्पताल की तरफ निकल जाय और दूल्हा भी उसके पीछे अस्पताल पहुँच जाय तो परिजनों में हैरानी होना लाजमी है, लेकिन रुड़की में जो कुछ घटित हुआ उसे देखने के बाद परिजनों के चेहरे पर एक नई रौनक लौट आयी। कुछ देर पहले सामान्य सा दूल्हा अगले ही पल अब एक हीरो बन गया था , पूरा मामला ये था…
सात वचनों के बंधन से पहले नवविवाहित जोड़े ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए रुड़की के लंढोरा के सरकारी अस्पताल में पौधारोपण किया गया। इस दौरान दूल्हे ने जीवन भर पौधे की देखभाल करने का संकल्प लिया। दूल्हा-दुल्हन द्वारा विदाई से पहले पौधारोपण करने को लेकर पर्यावरण मित्रों ने सराहना की है।
जीतेन्द्र पेटवाल, रुड़की
जानकारी के अनुसार टिकोला कला से लंढौरा में बारात आई थी। बताया गया है कि बारातियो व घरातीयो ने खाना खाने के बाद शादी की रस्म अदा की गयी । इसी बीच सात वचनों के बंधन की प्रक्रिया से पहले दूल्हे अशोक व दुल्हन प्रियंका सरकारी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के प्रांगण में नवविवाहित जोड़े ने पर्यावरण को बढ़ावा देने की नियत से पौधारोपण किया। इस दौरान नवविवाहित दूल्हे अशोक ने बताया कि सगाई होने के साथ ही उसने पर्यावरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया था और उसने यह बात अपनी नवविवाहित पत्नी को भी बताई थी जिस पर दोनों ने वरमाला के बाद पौधारोपण करने का संकल्प लिया था। और इसी कड़ी में सरकारी अस्पताल में बारात की विदाई से पहले पौधारोपण किया गया।
दूल्हा अशोक ने बताया कि वह जब भी अपनी ससुराल आएगा तो वह अस्पताल पहुंचकर शादी के दिन लगाए गए पौधे की देखभाल करने के साथ ही पानी की सिंचाई भी करेगा। इस दौरान दुल्हन प्रियंका ने बताया उसके पति ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण करने का संकल्प लिया था और इसी कड़ी में दोनों ने बारात की विदाई से पहले पौधारोपण किया ।उन्होंने आह्वान किया यदि सभी इसी तरह पौधारोपण करेंगे तो जहां पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा वही हवा भी दूषित होने से बचाई जा सकती है। इस मौके पर सीएससी के फार्मेसिस्ट बलवीर गुसाई ने बताया कि नवविवाहित जोड़े द्वारा राजकीय अस्पताल में पौधारोपण किया गया है। और यह एक अनूठी पहल है। इसका सभी को अनुसरण करना चाहिए। नवविवाहित जोड़े द्वारा अस्पताल में पौधारोपण करने की पहल की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।