उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राजमार्ग पर थाना धरासू इलाके में एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गंगा भागीरथी में गिर गयी सूचना मिलते ही पुलिस आपदा दल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची तो एक व्यक्ति की लाश मिल गयी सुरुवती जांच में केवल एक ही व्यक्ति कर में सवार होने की आशंका जताई जा रही थी किन्तु खोजबीन का काम बराबर जारी रहा जिसके बाद चार अन्य लोगो की लाश भी बरामद हो गयी एक बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था मे मिली जिसकी भी इलाज के दौरान मौत होने बताया जा रहा है।
गिरीश गैरोला
मृतकों के नाम
1 बुद्धि प्रकाश, पुत्र गुलजारीलाल उम्र उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर उत्तरकाशी
2 बृजलाल पुत्र श्यामलाल ग्राम चिणाखोली, उम्र 37 वर्ष
3 दिव्यांशु, पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली
4 प्रियांशु, पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली उत्तरकाशी
5 रोशनी देवी पत्नी बृजलाल ग्राम चिणाखोड़ा उत्तरकाशी
एक घायल बच्ची जिसको उपचार हेतु लाया गया था उक्त बच्ची की भी मृत्यु हो गई है बताई जा रही है
