विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगलात बैरियर के पास घर में पत्नी के साथ हाथापाई कर लड़ाई झगड़ा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। सहसपुर थाना चीता पुलिस के कर्मी क्षेत्र में गश्त पर थे। मंगलवार तड़के वन विभाग के बैरियर के पास संजीव कौशिक पुत्र कृष्ण कौशिक घर में पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था। आरोपी मारपीट पर उतारु था। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माना। जिस पर सहसपुर पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसओ राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा।