3 वर्षों से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार : अपराधियो की जन्म कुंडली सिलाखो के पीछे

Share Now


विकासनगर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चैकी बाजार पुलिस ने 3 वर्षों से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस फरार वारंटी को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। प्रभारी निरीक्षक विकासनगर प्रदीप बिष्ट द्वारा थाना क्षेत्र में टीम गठित कर न्यायालय से प्राप्त वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया।

गिरीश गैरोला

इसी क्रम में रविवार को चैकी बाजार द्वारा 3 वर्षाे से फरार वारंटी जिसके संबंध मंे न्यायालय द्वारा बार-बार गैर जमानती वारंट एवं वर्तमान मे कुर्की वारंट भी जारी किया गया था। एवं आरोपी अपना मंडी चैक विकासनगर स्थित मकान बेचकर फरार चल रहा था को मुखबिर की सूचना पर पफरार वारंटी सोनू उपर्फ सोनी पुत्र शोभाराम हाल पता निवासी दीपनगर हरा पुल के पास थाना नेहरू कालोनी देहरादून सम्बन्धित धारा 457,380,411 आईपीसी को लांघा रोड तिराहे से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्रतार किया गया। पुलिस टीम में एसआई दीपक मैठानी चैकी इंचार्ज बाजार विकासनगर व सिपाही मनदीप शामिल थे।

error: Content is protected !!