प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में माउटेंरिग समिट कार्यक्रम व जनपद के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर डुण्डा में आयोजित तीन दिवसीय कृषि विकास मेले में शिरकत की । मुख्यमंत्री मा0 श्री रावत ने दीप प्रज्वलन कर माउटेंरिग समिट कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
गिरीश गैरोला
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान परिसर में मा0 मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के तहत 5511.82लाख का शिलन्यास तथा 2433.91 लाख का लोकार्पण किया (कुल 27 योजनाएं 7945.73 लाख) । समिट कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि साहसिक पर्यटन कों बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किये जायेगें पर्यटन को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल रावत जी ने जो भी सुझाव दिये है उन पर गंभीरता से विचार किया जायेगा और मार्च में वन विभाग के साथ बैठकर विचार किया जायेगा । उन्होनें कहा कि हिमालय में सेंसिटिव जोन को लेकर जहां पर्यटन की संभावना है उसको लेकर भारत सरकार से वार्ता की जायेगी । उन्होनें कहा कि विदेशों से आ रहे पर्यटक हमारे मेहमान है वे सुरक्षित यहां पर आये है व सुरक्षित लौटे यह हमारी जिम्मेदारी है जिम्मेदारी निर्वाहन करने लिये वो हमारे नजर में रहे तभी रेस्क्यू कर सकते है रेस्क्यू सेन्टर खोलने के लिये शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जायेगी । मा0 मुख्यमंत्री जी ने पर्वतारोहण संस्थान परिसर में ट्रेकिंग प्रदर्षनी का भी अवलोकन किया ।
वहीं समिट कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि पर्यटन को लेकर होम-स्टे जैसी योजनाएं साकार हो रही है माउटेनियरिंग व
ट्रैकिंग में भी स्वरोजगार से लेकर रोजगार बढ़ाने के लिये यह समिट कार्यक्रम कारगर साबित होगा ।
उसके उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने डुण्डा कृशि विकास मेले में शिकरत करते हुये उन्होनें मां रेणुका मन्दिर में पूजा अर्चना की व रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया । स्थानीय लोगों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया ।
इस मौके पर मा0 मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मेले हमारी पौराणिक परम्परा है निरन्तर हमारे मेलों का स्वरूप भी बदलते रहना चाहिए हमारी पहली प्रथामिकता रहेगी कि 2022 तक हर गांव में सड़क पहुंचे सड़क जब पहुंच जायेगी तो विकास स्वंय पहुंचेगा । मा0 मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह रावत द्वारा किये गये तीन सालों के कार्यों का विकास मेले में फोटो गैलरी का निरीक्षण भी किया मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रोजगार के संसधानों को विकसित करने के लिये महिला समूह, किसान समूह , आदि डबलमेंट के कार्यों में अपना योगदान दे रहे ।
मुख्यमंत्री मा0 श्री रावत ने हाल में हुयी दो सड़क दुर्घाटनाओं में मारे गये लोगों के लिये 1-1 लाख तथा घायलों के लिये 50-50 हजार देने की घोषणा की व जोशियाड़ा झील के चारों तरफ रिवरफ्रंट डबलमेंन्ट के तहत सौन्दर्यकरण को लेकर उन्होनें जल विधुत निगम के अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ।
क्षेत्रीय विधायक गंगोत्री श्री रावत द्वारा डुण्डा स्वस्थ्य केन्द्र उच्चीकरण की मांग को लेकर व विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत द्वारा 20 किलोमीटर सड़क निर्माण की मा0 मुख्यमंत्री जी ने स्वीकृत प्रदान की । वहीं मा0 मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया ।
इस मौके पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य स्वराज विद्धान , पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान , नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल , ब्लाक प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली, विनीता रावत, वन्दना, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्याम डोभाल, निदेशक गढ़वाल विकास निगम लोकेन्द्र विष्ट, जयप्रकाश भटृ पूर्व मंडलध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान , निम प्रधानाचार्य कर्नल विष्ट, पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ, मुख्य विकास अधिकारी, पीसी डंडरियाल अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ,उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी , आकाश जोशी , चतर सिंह चौहान युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे ।