देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 80 पुलिसकर्मियों को हैंडवाॅश, सैनिटाइजर, जूस एवं बिस्कुट प्रदान किये और ताली बजाकर उनका सम्मान बढ़ाया। विधायक जोशी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारे लिए अपने घरों से बाहर रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को देहरादून के कैंट कोतवाली में 80 पुलिसकर्मियों को किट देकर उनका सम्मान किया गया। विधायक जोशी ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कानून व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेदारी हमारे पुलिस बल के पास है और वर्तमान समय में प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सराहनीय तौर पर कर रहा है। उन्होनें पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के बाद उनके सम्मान में तालियाॅ भी बजाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले पुलिस के सभी जवान बधाई के पात्र है जो अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अर्गिम मोर्चे पर लड़ने वाले डाॅक्टर्स, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाॅफ, पर्यावरण मित्र सहित पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों को भारतीय जनता पार्टी लगातार सम्मानित करने का काम कर रही है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र पंत, थानाध्यक्ष कैंट संजय मिश्रा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, सिकन्दर सिंह, विष्णु प्रसाद गुप्ता, भाजयुमो नेता नेहा जोशी, गौरव डंगवाल, राज भट्ट, खिलाप सिंह बिष्ट सहित थाना कैंट के जवान उपस्थित रहे।