कारों ना के खिलाफ जंग के दौरान देश और देशवासियों ने बहुत कुछ सीखा है । लौक डाउन के इन दिनों में प्राकृतिक संतुलन और पर्यावरण संतुलन के नए-नए शोध सामने आ रहे हैं। लौक डाउन के दौरान भले ही इंसान घर की चारदीवारी में कैद हो लेकिन जंगली जानवर और पशु पक्षी आजादी का अनुभव कर रहे हैं इस दौरान स्वच्छ हवा में सांस लेने की खुशी उनके छह चाहने से साफ झलक रही है। लौक डाउन के चलते जहां आम इंसान अपने सगे संबंधियों से मिलने नहीं आ सकता वही जंगल की ये लक्ष्मी अपने अपनों को मिलने पहले की तरह आज भी चली आ रही है।आखिर एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर से लक्ष्मी का क्या रिश्ता है जो लौक डाउन के दौरान भी वह उनसे मिलने चली आती है।दरअसल ये उनका प्यार है जिसे कोई देश का कानून और लौक डाउन भी नहीं रोक सकता।ट्रेफिक इंस्पेक्टर और लक्ष्मी के बीच प्यार की कहानी बड़ी रोमांचक है आप भी सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे चलो खुद कृपाल सिंह जाटव से सुनते हैं उनकी प्रेम कहानी
पूरी खबर के लिए ऊपर का लिंक क्लिक करे