सड़क हादसों के लिए कौन जिम्मेदार?
छोटी मछलियां गिरफ्त में बड़ी स्विमिंग पूल में।
गिरीश गैरोला।
सड़क हादसों पर संवेदनशीलता दिखाने के लिए सरकार के ताबड़तोड़ फैसलो ने परिवहन विभाग को भी हिला कर रख दिया गया। पौड़ी जनपद में तैनात संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद पठाई को इनाम देकर देहरादून भेज दिया गया है, जबकि देहरादून के संभागीय परिवहन अधिकारी सुधांशु गर्ग को देहरादून से पौड़ी भेज दिया गया है। गौरतलब है कि पौड़ी में तैनात ट्रांसपोर्ट टैक्स अफसर प्रथम नेहा झा जिसे अभी तीन महीने ही हुए है और इनके पास चेकिंग का स्वतंत्र प्रभार भी नही है और उन्हें चेकिंग अभियान के लिए ए आरटीओ की अनुमति की जरूरत होती है उस पर भी सरकारी कार्यवाही की गाज गिरी है ये वही सरकारी अधिकारी है जो समय पर सड़क हादसा स्थल पर पहुँच गयी थी ।ताबड़ तोड़ फैसलों से छोटी मछलियां गिरफ्त में दिख रही है जबकि बड़ी मछलियां लग्ज़री स्विमिंग पूल में तैर रही है। सूत्रों की माने तो टीटीओ नेहा झा ने अपने छोटे से कार्यकाल में सबसे अधिक विभागीय कार्य निपटाए है।
पौड़ी सड़क हादसे से सरकार इतनी भन्नाई हुई है कि ताबड़तोड़ फैसले लेकर खुद को संवेदनशील दिखाने का प्रयास कर रही है हालांकि हर सड़क हादसे के बाद कुछ दिन इस तरह सरकारी मशीनरी जमीन पर दौड़ भाग करती दिखाई देती है और फिर वही ढक के तीन पात। लगता है काम हो न हो पर काम की चिंता करते दिखने की परंपरा यहाँ भी घर कर गयी है।
