विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

Share Now

ऋषिकेश। वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी समेत कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हुए हैं। जिसे देखते हुए इन कोरोना योद्धाओं का जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का फूल माला पहनाकर सम्मान किया।

 विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की भयावता का अंदाजा लगाना मुश्किल है, जिससे संक्रमित मरीज ही नहीं, मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टरों की जिंदगी पर खतरा बराबर बना रहता है। लेकिन, देशभर के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के इलाज और सेवा में जान हथेली पर लेकर अपनी जिम्मेदारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी निभा रहे डाक्टरों, नर्स और वार्ड ब्वॉय सभी का अपना परिवार है। ऐसा नहीं है कि उनके परिवार वालों को उनकी चिंता नहीं है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी अपनी चिंता को किनारे कर और अपनी फर्ज को निभाते हुए मरीजों का इलाज कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है, हम उन्हें सम्मान दें। उन्होंने कोरोना योद्धाओं पर हो रहे हमले की निंदा की।

error: Content is protected !!