₹200 का फेस मास्क ₹10 में – फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने सारण पुलिस के लिए बनाई स्क्रीन सीट

Share Now

छपरा बिहार

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्क्रीन सीट बनाई है सदस्यों ने अभी तक 30 स्क्रीन सीट सारण पुलिसकर्मियों के लिए ट्रैफिक इंचार्ज राजेश कुमार सिंह को भेंट किया, जिसे संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव रचना पर्वत ट्विंकल कुमारी एवं सन्नी सुमन द्वारा तैयार किया गया है ।

अंकित तिवारी

जिसे चेहरे पर लगाकर आसानी से अपनी सुरक्षा की जा सकती है यह सीट केवल प्लास्टिक, फॉम और इलास्टिक से बनाई गई है जिसकी कुल लागत 10 से ₹15 के बीच है विदेशों में इसकी लागत ₹200 है फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव का कहना है कि जो पुलिस हमारी रक्षा के लिए जिंदगी दांव पर लगाकर अपनी ड्यूटी निभा रही है उनके लिए यह छोटा सा सहयोग एक अतिरिक्त बचाव कवच के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ।

error: Content is protected !!