– भारतीय वायुसेना ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन में मोर्चा संभाल रहे डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, चिकित्सा सहायकों व अन्य लोगों का आज अनोखे तरीके से सम्मान किया। कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए आज फ्लाईपास्ट का आयोजन किया गया।
वायु सेना ने अपने तरीके से कोरोना वॉरियर्स को सलामी देकर उनका हौसला बढ़ाया। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर से उड़ान भरी और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अस्पतालों पर पुष्पवर्षा की। सुबह एम्स ऋषिकेश में 10.15 बजे से 10.25 बजे और देहरादून के दून हॉस्पिटल में 10.30 बजे से 10.45 बजे के बीच हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई। इस दौरान दून मेडिकल काॅलेज के डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल की छतों पर पहुंचे। पुष्पवर्षा कर हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने भारतीय सेना का धन्यवाद किया।
दून मेडिकल काॅलेज के प्रार्चाय आशुतोष सयाना ने कहा भारतीय सेना की पहल काबिले तारीफ है। यह एक ऐतिहासिक लम्हा है। इससे हम सभी का मनोबल बढाने का काम किया है।
आशुतोष सयाना, प्रचार्या दून मेडिकल काॅलेज देहरादून।