देहरादून। कोरोना वायरस कोविड-19 भयानक महामारी की विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किए बगैर पूर्ण मनोयोग से आम नागरिकों की सेवा और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति शास्त्रीनगर द्वारा सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष डा. विजय कुमार नौटियाल ने कहा कि पिछले 2 महीनों से पुलिसकर्मियों द्वारा जो कर्तव्यपरायणता और संवेदनशीलता का प्रदर्शन किया गया है वहमित्र पुलिस की सार्थकता को सिद्ध करता है। पुलिस बल की इस कार्यशीलता के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए नौटियाल कृत्रिम अंग केंद्र शास्त्रीनगर पुलिस करोना योद्धाओं के प्रति सम्मान स्वरूप शारीरिक बचाव हेतु फेशियल शील्ड (फेस प्रोटेक्टर) भेंट किये। और भविष्य मे भी और ज्यादा मदद करने का आश्वासन दिया। कहा कि यदि किसी और को फेस शील्ड की जरुरत हो तो मुझे निसंकोच मदद के लिये संपर्क करें हम से जितना मदद हो पायेगी अवश्य करेंगे।