मुनस्यारी। उत्तरी कश्मीर के बारामुला के उड़ी और रामपुर सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद मुनस्यारी ब्लॉक के नापड़ गांव निवासी हवलदार गोकर्ण सिंह का सोमवार सुबह सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। 15 वर्षीय पुत्र मनीष ने शहीद हवलदार गोकर्ण सिंह (41) को मुखाग्नि दी। नाचनी के भुजगड़ नदी स्थित घाट में अंतिम संस्कार हुआ। रविवार को शहीद हवलदार गोकर्ण सिंह (41) के पार्थिव शरीर को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से मुनस्यारी हेलीपैड पर उतारा गया। इसके बाद सेना के वाहन से पार्थिव शरीर को खतेड़ा उनके घर ले जाया गया। तहसीलदार दिनेश जोशी और एसओ आशिफ खान द्वारा शहीद को सलामी दी गयी। देर शाम होने के कारण पार्थिव शरीर को घर पर खगा गया और सोमवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। शहीद गोकर्ण सिंह का परिवार वर्तमान में बरेली कैंट बंगला नंबर 26 में रहता है।