देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में बीती देर रात सड़क हादसे में घायल हुए सिपाही की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सिपाही संजय गुर्जर सोमवार रात को पीपीई किट लेकर क्वारंटीन बिधोली सेंटर गया था। वहां से लौटते वक्त बाइक फिसली और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। संजय को आनन-फानन में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल सिपाही मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे दम तोड़ दिया। सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। मृतक सिपाही 2006 बैच का सिपाही था।