लॉक डाउन के दौरान ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी श्रीनगर गढ़वाल द्वारा 4 मई से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने के फरमान से नाराज श्रीनगर छात्र संगठन ने कुलपति को ज्ञापन भेज कर नाराजी व्यक्ति की, छात्र संघ के मिलने के अनुरोध कुलपति द्वारा टाले जाने से नाराज़ छात्र संघ
कैंपस में ही धरने पर बैठ गए हैं उनका कहना है कि लौक डाउन के चलते रेड जोन में फंसे कई छात्र बाजार बंदी और नेट कनेक्टिविटी नहीं होने से फॉर्म भरने में असमर्थ हैं ।
भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
लॉक डाउन की अवधि में ही फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने को लेकर छात्र संघ ने नाराजगी जताई है हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि 20 मई के बाद भी जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाएंगे उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।
पूरी खबर के लिए वीडियो लिंक देखें