जल ,थल और आकाश से भी बरस रही आफत की मुसीबत – नटीन में घरों में घुसा मलवा

Share Now

देश भर में जहां कोरोनावायरस  और लौक डाउन के चलते लोग परेशान हैं वहीं उत्तराखंड के पहाड़ों में तो जल थल और आकाश सभी तरफ  से आफत बरस रही है । एक तरफ ओलावृष्टि  और दूसरी तरफ अतिवृष्टि के बाद लैंडस्लाइड से  घरों में मलबा घुसने की घटनाएं लगातार हो रही हैं ।

https://youtu.be/R4UGH8zLJOM

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक nateen  गांव में पहाड़ी से भारी वर्षा के साथ आए मलबे ने घरों में घुसकर खूब तांडव मचाया। ग्रामीणों की माने तो विगत कई वर्षों से बरसात के समय में पहाड़ी से पानी बराबर आता था किंतु निकासी प्रॉपर होने की वजह से गांव को कोई नुकसान नहीं होता था,  विगत कुछ वर्षों से  आवैज्ञानिक ढंग से किए गए निर्माण कार्यों से पानी की निकासी सही ढंग से न होने से बरसात से पूर्व ही  वर्षा के पानी के साथ मलवा लोगों के घरों में घुस रहा है जिसके बाद लोगों को अन्य और धन दोनों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। 

पूरी खबर के लिए वीडियो लिंक देखें

error: Content is protected !!