देश भर में जहां कोरोनावायरस और लौक डाउन के चलते लोग परेशान हैं वहीं उत्तराखंड के पहाड़ों में तो जल थल और आकाश सभी तरफ से आफत बरस रही है । एक तरफ ओलावृष्टि और दूसरी तरफ अतिवृष्टि के बाद लैंडस्लाइड से घरों में मलबा घुसने की घटनाएं लगातार हो रही हैं ।
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक nateen गांव में पहाड़ी से भारी वर्षा के साथ आए मलबे ने घरों में घुसकर खूब तांडव मचाया। ग्रामीणों की माने तो विगत कई वर्षों से बरसात के समय में पहाड़ी से पानी बराबर आता था किंतु निकासी प्रॉपर होने की वजह से गांव को कोई नुकसान नहीं होता था, विगत कुछ वर्षों से आवैज्ञानिक ढंग से किए गए निर्माण कार्यों से पानी की निकासी सही ढंग से न होने से बरसात से पूर्व ही वर्षा के पानी के साथ मलवा लोगों के घरों में घुस रहा है जिसके बाद लोगों को अन्य और धन दोनों का नुकसान झेलना पड़ रहा है।
पूरी खबर के लिए वीडियो लिंक देखें