ग्रीन जोन उत्तरकाशी में पहला कोरोनावायरस संक्रमण मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और संक्रमित व्यक्ति से मिलने वाले इलाके ढुंगी गांव और देवीधार क्षेत्र को कंटेनमेंट और बफर जोन में तब्दील कर दिया है। इस दौरान क्षेत्र के लोग बाहर नहीं निकल सकेंगे और उनकी जरूरत का सामान उनके घर के पास पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने कर दी है।
गिरीश गैरोला
गुजरात के सूरत से आए उत्तरकाशी के ढूंगी गांव युवक की कोरोणा पॉजिटिव रिपोर्ट आने से ढोंगी गांव व देवीधार क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में तब्दील कर दिया गया है, दोनों कंटेनमेंट जोन में फिलहाल कोई कोरो ना पॉजिटिव केस नहीं पाए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कंटेनमेंट जोन को लेकर स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेते हुए दिशानिर्देश जारी किए। डीएम ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए एहतियातन ढुंगी गाव और देवी धार क्षेत्र को सामुदायिक निगरानी व स्थानीय लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है। जिलाधिकारी ने वर्तमान में गांव में निवासियों का प्रतिदिन चिकित्सीय परीक्षण करने के निर्देश दिए, जिला पंचायत गांव में प्रत्येक दिन सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने के साथ ही दैनिक रूप से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण करेगा। स्थानीय किराने की दुकानों के माध्यम से गांव के अंदर रसद, सब्जी दूध आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी , इसके लिए डीएसओ को निर्देशित किया गया है ।कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस और पीआरडी के जवानों की तैनाती के निर्देश दिए हैं । आंगनबाड़ी कार्यकत्री , आशा, पटवारी व स्थानीय चिकित्सक गांव में किसी व्यक्ति को खांसी, जुखाम – बुखार के लक्षण पाए जाने पर तत्काल उसकी रिपोर्ट जिला चिकित्सालय को देंगे। क्षेत्र में लॉक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेटिंग कर दी गई है ।आज की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डड्रियाल अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह सीएमओ डीपी जोशी उसी चतर सिंह चौहान और आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवार मौजूद थे।
