चामोली – सड़क हादसा – दो गंभीर घायल

Share Now

देवाल – मुन्दोली मोटर मार्ग पर देररात मैक्स गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मैक्स में सवार दो लोग घायल हो गए , जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली ले जा गया ।

गिरीश चंदोला थराली चामोली

देवाल मुख्य बाजार से 5 किलोमीटर आगे आज रात्रि में गमनिगाड के पास मैक्स uk 02 ta 0562 अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

गाड़ी में वाहन चालक सहित एक अन्य व्यक्ति मौजूद था।

घायल व्यक्ति चालक बीरेंद्र सिंह पुत्र श्रीदान सिंह,उम्र 35 निवासी उलग्रा

हरीश राम पुत्र गंगा दास उम्र 48

पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर रेस्क्यू किया और 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया गया।

डॉक्टर नवीन चौधरी का कहना है। कि प्रथम उपचार के बाद वाहन चालक की हालत नाजुक देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!